सनसाइन इंस्टीट्यूट ने मनाया 11वां स्थापना दिवस, चयनित स्टूडेंट्स हुए सम्मानित
पाटन में शिक्षा का जश्न – सीजीपीएसी चयनित विद्यार्थियों को मिला सम्मान

सनसाइन इंस्टीट्यूट ने मनाया 11वां स्थापना दिवस, चयनित स्टूडेंट्स हुए सम्मानित
पाटन : स्वामी आत्मानंद ऑडिटोरियम पाटन में सनसाइन इंस्टीट्यूट संस्था के 11वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर संस्था के सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं।
कार्यक्रम में विशेष रूप से सीजीपीएसी में चयनित विद्यार्थियों का सम्मान कर उन्हें पुरस्कार प्रदान किया गया। समारोह में नगर पंचायत पाटन अध्यक्ष श्री योगेश निक्की भाले, जनपद अध्यक्ष श्रीमती कीर्ति नायक, नगर के जनप्रतिनिधि गण, संस्था के प्रमुख, छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
स्थापना दिवस का यह समारोह विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी क्षण रहा, जिसमें प्रतिभाओं को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया गया।