कौही- समर क्लास के बच्चों ने किया कौही के आदर्श बाड़ी का भ्रमण, कहा हम सभी हरी सब्जिया ही खाएंगे

*बाड़ी में जाकर बच्चों ने जाना, कैसे किसान के कठिन मेहनत से हमें सब्जी मिलता हैं* *बच्चों ने कहा - अब हम सभी हरी सब्जियों को खाएंगे*

*बाड़ी में जाकर बच्चों ने जाना, कैसे किसान के कठिन मेहनत से हमें सब्जी मिलता हैं* *बच्चों ने कहा – अब हम सभी हरी सब्जियों को खाएंगे* *समर क्लास के तीसरे दिन बच्चों ने आदर्श ग्राम कौही के आदर्श बाड़ी का भ्रमण किया* *ड्रीप एरिगेशन, आर्गेनिक कृषि व आधुनिक तकनीक से सब्जी उत्पादन में वृद्धि की जानकारी बच्चों के लिए फायदेमंद*

*👉यह भी पढ़े :  1.57 करोड़ का घपला, धान खरीदी केंद्र पर FIR दर्ज …क्यों ? *

पाटन : बच्चों के माता-पिता के द्वारा अक्सर यह सुनने को मिलता हैं कि मेरा बच्चा कुछ सब्जी को नहीं खाता या उन्हें सब्जी खाना पसंद नहीं। ऐसे में शासकीय प्राथमिक शाला कौही के बच्चों के लिए शनिवार 5 अप्रैल का दिन एक नया अनुभव और नया संकल्प के रूप में देखने को मिला। जहां बच्चों ने जाना कि किस तरह से अपने किसान कठिन मेहनत करके हमें सब्जी उपलब्ध कराते हैं और हम उसे नकार देते हैं।

*👉यह भी पढ़े : *जल हैं तो कल है – कल के लिए जल संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी है*

जिससे उनके मेहनत का अपमान होता हैं। और सब्जियों से मिलने वाले पोषक तत्वों से मरहूम हो जाने के कारण अस्वस्थ हो जाते हैं। इस अवसर पर सभी बच्चों ने आगे से सभी हरी सब्जियों को खाने का संकल्प लिया। समर क्लास के तीसरे दिन बच्चे आदर्श ग्राम कौही के आदर्श बाड़ी का भ्रमण किए। जहां मां लक्ष्मी स्व-सहायता समूह द्वारा किए जा रहे सब्जी उत्पादन का अवलोकन किए।

*👉यह भी पढ़े : (Toyota Urban Cruiser Hyryder 2025) टोयोटा ने किया बड़ा अपडेट, अब और भी ज्यादा सेफ और प्रीमियम, जानिए ! पूरी डिटेल्स*

इस अवसर पर उपस्थित किसान कन्हैया सोनकर ने बच्चों को विस्तार से ड्रीप एरिगेशन, आर्गेनिक कृषि व आधुनिक तकनीक से सब्जी उत्पादन तथा सब्जी फसल उत्पादन के लिए जमीन की जोताई,मांदा तैयार करना,बीज का चयन, कम्पोस्ट-वर्मी खाद का उपयोग,कीट नियंत्रण, खरपतवार की निंदाई, सब्जी की तोड़ाई व मंडी में बेचकर अपने परिवार की भरण पोषण की जानकारी दी।

*👉यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मासूम बच्ची के साथ हुई अमानवीय घटना पर जताई गहरी नाराजगी*

तथा सरकार के बाड़ी योजना से उनके परिवार के लोगो को मिले रोजगार व आय के अवसर के लिए सरकार का आभार माना। तथा भविष्य में मध्यान्ह भोजन योजना के संचालन कर स्कूल के बच्चों को हरा सब्जियों के माध्यम से पोषण में सहयोग करने पर आवश्यक चर्चा हुई। बच्चों ने बाड़ी भ्रमण के दौरान टमाटर,बैगन,केला, ग्वारफली, बरबट्टी,लौकी, कुम्हड़ा,गलका सब्जी का अवलोकन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!