सभापति प्रणव शर्मा पहुंचे गणपति दर्शन करने क्षेत्र के गणेश पंडालों में

प्रणव शर्मा गणपति दर्शन हेतु अपने क्षेत्र के गणेश पंडालों में पहुंचे
पाटन। पाटन क्षेत्र के जनपद पंचायत सभापति लोकप्रिय भाजपा नेता समाजसेवी प्रणव शर्मा गणपति दर्शन हेतु अपने क्षेत्र के गणेश पंडालों में उपस्थित होकर प्रथम पूज्य गजानन स्वामी का पूजा अर्चना कर क्षेत्र वासियों के खुशहाली की कामना किए. क्षेत्र में इस बार गणपति उत्सव विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है युवाओं एवं ग्रामवासियों ने बढ़ चढ़कर के हिस्सा लिया है।
गणेश पंडाल आयोजक समितियो द्वारा विभिन्न आयोजन भी किये जा रहे हैं, सभापति प्रणव शर्मा ने उपस्थित सभी का हाल चाल जाना एवं गणपति उत्सव का समस्त ग्राम वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सभी
कार्यक्रम में शांति बनाए रखने की अपील की है, इस अवसर पर आयोजक समिति के सदस्य, ग्रामवासी एवं समर्थक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।