शिवोम विद्यापीठ स्कूल के बच्चे ने दिखाया ब्लॉक स्तरीय योगासन में प्रदर्शन
Children of Shivom Vidyapeeth School demonstrated block level yoga

*शिवोम विद्यापीठ स्कूल के बच्चे ने दिखाया ब्लॉक स्तरीय योगासन में प्रदर्शन*
रायपुर : गुढियारी में स्थित तिलक भारती स्कूल में आयोजित ब्लॉक एवं जिला स्तरीय एक दिवसीय योगासन प्रतियोगिता में शिवोम विद्यापीठ इंग्लिश मीडियम स्कूल रायपुरा के बच्चों ने दिखाया रंगारंग प्रस्तुति, जिसमें कठिन आसनों जैसे वृक्षिक आसन,शलभासन,हनुमान आसन, मयूर आसन,चक्रासन, भूमिनमन जैसे आसनों का प्रदर्शन करके लोगो को खुश कर दिए. वहीं लोगों द्वारा तालियों से भरपूर उत्साह पूर्वक सहयोग मिला ।
इस प्रतियोगिता में रायपुर जिले के बहुत सारे स्कूल के बच्चों ने भाग लिए जिनमें 25 स्कूल के बच्चे शामिल थे ,सभी स्कूल के विद्यार्थियों ने जजेस का मन को खुश कर दिए। इस आसनों के साथ रिडमिक, आर्टिस्टिक योग भी शामिल थे जो अच्छे से प्रदर्शन किए ,साथ ही जिला स्तरीय योगासन में अच्छे प्रतिभागी को नेशनल योगासन प्रतियोगिता में चयन किया गया जिससे वह आगे और बढ़ सके।