बालोद : जिला स्वास्थ्य विभाग को मिला “जर्जर गाड़ी” से छुटकारा, मिली चार नई- बोलेरों

भाजपा नेताओं और अधिकारियों ने की नई गाड़ियों की विधिवत पूजा अर्चना

जर्जर गाड़ी से मिला छुटकारा, प्रदेश सरकार ने बालोद जिला स्वास्थ्य विभाग को दी चार नई गाड़ियां, भाजपा नेताओं और अधिकारियों ने की विधिवत पूजा अर्चना

Four new Bolero BALOD 4 added to Balod District Health Department

बालोद : बालोद जिला स्वास्थ्य विभाग को प्रदेश सरकार ने चार नई बोलेरों गाड़ियां दी है जिससे अब स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को जर्जर गाड़ियों से छुटकारा मिलेगा। सभी गाड़ियों की भाजपा नेताओं और विभागीय अधिकारियों ने विधिवत पूजा अर्चना की। दरअसल जब से बालोद जिला बना है उसके बाद वर्ष 2012 में स्वास्थ्य विभाग के लिए प्रदेश सरकार ने गाड़ी दी थी और 13 साल से लगातार उसी गाड़ी का उपयोग किया जा रहा है जिससे गाड़ी जर्जर हो चुकी है।

यह भी पढ़े : हरेली तिहार: परंपरा, प्रकृति अउ पहचान के उत्सव, “हरेली” छत्तीसगढ़िया अस्मिता का प्रतीक – प्रणव शर्मा

कई बार जर्जर गाड़ी के संबंध में विभाग द्वारा उच्चाधिकारियों को जानकारी भेजी गई थी। जिसके बाद प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेशभर के सभी जिलों के लिए नई बेलरो गाड़ी खरीदी और सभी जिलों में भेज दिया गया है। सभी गाड़ियों को प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हरी झंडी दिखाकर सभी जिलों के लिए रवाना किया।Four new Bolero BALOD 4 added to Balod District Health Department

यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज, कल 27 जुलाई को मनाऐगा “स्वतंत्रता सेनानी डॉ. खूबचंद बघेल” जी की 125 वीं जयंती 

यह भी पढ़े : खुर्सीपार निवासी “कुलदीप कौशिक” गिरफ्तार, मंदिर के दानपेटी एवं डॉक्टर के क्लीनिक से किया था चोरी 

*भाजपा नेताओं ने दी बधाई*
बालोद जिला स्वास्थ्य विभाग में जैसे ही चार नई बोलेरों गाड़ियां पहुंची तो गाड़ियों का उद्घाटन और पूजा अर्चना करने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी स्वास्थ्य विभाग पहुंचे। जहां नई गाड़ियों की विधिवत पूजा अर्चना की गई और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जेएल उइके को बधाई दी गई।

यह भी पढ़े : सोमवार 28 जुलाई को टोलाघाट में शिवभक्तों का होगा अद्वितीय महासंगम -जितेंद्र वर्मा  

Four new Bolero BALOD 4 added to Balod District Health Department

यह भी पढ़े : पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने ली “समंस वारंट आरक्षको” की बैठक; “ई समंस एप्लिकेशन” तामिली में आ रही कठिनाईयों को दूर करने दी गई ट्रैनिंग

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष चेमन देशमुख, पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू, प्रीतम साहू, पूर्व राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग सदस्य यशवंत जैन, पूर्व जिलाध्यक्ष लेखराम साहू, पवन साहू, केसी पवार, अभिषेक शुक्ला, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष यज्ञदत्त शर्मा, जिला महामंत्री राकेश छोटू यादव, पार्षद दीपक लोढ़ा, विनोद कौशिक, नितेश वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जेएल उईके, सिविल सर्जन आरके श्रीमाली, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अखिलेश शर्मा, केसी गायकवाड, युगल साहू, सुरेन्द्र सोनकर, लोकेंद्र नायक सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!