सूरजपुर में जिला स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सूरजपुर :31 जनवरी 2025/ भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत जिला स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के 06 विकासखंड सेे कुल 12 चयनित महिला समूह/रसोइयों प्रतिभागी के रूप प्रतियोगिता में सम्मिलित हुये।
*👉यह भी पढ़े : 02 फरवरी को प्रगति नगर रिसाली में परमेश्वरी महोत्सव का भव्य आयोजन*
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रामललित पटेल जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर, श्री रविन्द्र सिंहदेव सहायक संचालक (शिक्षा) श्रीमती अनु काण्डे नोडल अधिकारी, श्री गोवर्धन सिंह सहायक नोडल, श्री पंडित भारद्वाज, बीईओ, श्री फिलमोन तिर्की एबीईओ, निर्णायक में श्री अशिष भट्टाचार्य प्राचार्य, श्रीमती प्रभा मिंज व्याख्याता गृह विज्ञान, श्रीमती सुमन वर्मा व्याख्याता, श्रीमती मीना मोंगरे शिक्षक, लिपिक श्री डी.एन. राजवाड़े एवं अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
निर्णायक दलों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद लेकर निर्धारित मानदंडों के अनुरूप प्रथम स्थान श्रीमती मीना एवं शकुन्तला, चमेली महिला स्व सहायता समूह मा.शा. गणेशपुर वि.ख. प्रतापपुर, द्वितीय स्थान श्रीमती खुखमनी अधिकारी, लक्ष्मी स्व सहायता समूह प्रा.शा. पंडोनगर वि.ख. सूरजपुर एवं तृतीय स्थान ललित मोहन एवं श्रीमती कांति सिंह, सरस्वती स्वयं सहायता समूह मा.शा.कन्या रामानुजनगर ने प्राप्त किये। कार्यक्रम का समापन किया शिक्षा अधिकारी के उद्बोधन सहित पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्पन्न किया गया है।